Lovlina Borgohain defeated Nadine Apetz of Germany in the women's welter round of 16. In the match on Tuesday, Lovlina performed well and won this match by 3-2. Congratulating Lovlina on behalf of India's Sports Authority of India said that ‘’Congratulations for last 8 after a split decision win over Apetz. We wish them all the best in their upcoming encounters. Lovlina is now a short distance away from the medal.
लवलीना बोरगोहेन ने 16वें महिला वेल्टर राउंड में जर्मनी की नादिन एपेट्ज़ को शिकस्त दे दी है। मंगलवार को हुए मुकाबले में लवलीना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3-2 से इस मुकाबले को अपने नाम कर किया है। भारत के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से लवलीना को बधाई देते हुए कहा कि जर्मनी के एपेट्ज़ पर विभाजित निर्णय की जीत के बाद अंतिम 8 में आगे बढ़े हैं। हम उन्हें आने वाले अगले मुकाबलों में शुभकामनाएं देते है। लवलीना अब मेडल से थोड़ी ही दूरी पर है।
#TokyoOlympics #LovlinaBorhohain #OlympicMatch